बिहार राशन कार्ड अप्लाई

How To apply New Ration Card जो बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा 
जारी किया जाता है। यह राज्य में पात्र लाभार्थियों को रियायती दर पर आवश्यक खाद्य पदार्थ जैसे गेहूं,
चावल, चीनी, मिट्टी का तेल और अन्य वस्तुएं प्रदान करता है।
बिहार राशन कार्ड राज्य में पात्र लाभार्थियों को कई लाभ प्रदान करता है। 

 

  • सरकार द्वारा अधिकृत राशन की दुकानों से कम दर पर आवश्यक खाद्य पदार्थ जैसे- चावल, गेहू , मिट्टी तेल अन्य सामान खरीदने की अनुमति है ।
  • बिहार  राशन कार्ड लाभार्थियों को अन्य सरकारी योजनाओ और लाभों जैसे हेल्थ कार्ड और बीमा योजनाओं के लिए पात्र बनता है।
  • बिहार  राशन कार्ड लाभार्थियों के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज के रूप में काम करता है ।

How To Apply Ration Card

  • बिहार एवम उपभोगता सरंक्षण विभाग की आधिकरिक वेबसाइड https://epds.bihar.gov.in/  पर  जाए ।
  • Apply for Online RC पर क्लिक करे ।
  • जनपरिचय पोर्टल पर आपको लॉगिन आईडी बनाना होगा ।
  • आवेदक का विवरण भरे जैसे अपना नाम, माता-पिता का नाम परिवार का विवरण।
  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करे ।
  • आवेदन पत्र जमा करने के बाद एक पर्ची प्राप्त होगी।
  • आप अपने आवेदन को ट्रैक कर सकते है ।

जरुरी कागजात:-

  • आधार कार्ड (सभी सदस्य का)
  • बैंक पासबुक
  • आय
  • निवास
  • जाति (OBC, SC, ST )
  • परिवार का सामूहिक फोटो
  • मोबाइल
  • ईमेल आईडी
Apply link click here
Ration Card Status click here
Download Ration Card click here
Scroll to Top