Bihar Krishi Vibhag Recruitment-2023 | Apply Online बिहार कृषि विभाग में 1041 पदों पर भर्ती

Bihar Krishi Vibhag Recruitment-2023: बिहार के कृषि प्रबंधन एवं प्रसार प्रशिक्षण संस्थान (बामेती) के लिए भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के तहत चार अलग-अलग पदों पर भर्ती आई  है। यह भर्ती प्रखंड और  जिला स्तर पर तकनकी प्रबंधन, सहयक तकनकी प्रबंधन, आशुलिपिक व लेखपाल के लिए 1041 पदों पर भर्ती निकली गई हैं। इन अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यता रखी गई है। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन किये जायेगे।

इन्हे भी देखेClick Here

Bihar Krishi Vibhag Recruitment-2023 :  इन पदों की बहाली सविंदा के आधार पर होगी इसके लिए योग्य या इक्षुक है तो  15 अप्रैल 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इन पदों की पूरी जानकारी नीचे दिए गए हैं।

Bihar Krishi Vibhag Recruitment-2023 Overview

बिहार कृषि प्रबंधन एवं प्रसार प्रशिक्षण संस्थान के अंतर्गत जिला/प्रखंड स्तर पर आत्मा योजना के अंतर्गत विभिन्न पदों पर सविंदा के आधार पर तकनिकी प्रबंधन, सहायक तकनकी प्रबंधन और लेखापाल की भर्ती होगीं।
Post Name Bihar Krishi Vibhag Recruitment-2023
vacancy Post Name तकनिकी प्रबंधन, सहायक तकनकी प्रबंधन और लेखापाल
Post Date 09-03-2023
Total Post 1041
Start Date Already Start
Apply Mode Online
Official Website www.bameti.org

Important Date:

  • ऑनलाइन आवेदन : शुरू है।
  • ऑनलाइन करने की अंतिम तिथि : 30 अप्रैल 2023 

 Application Fee:

  •  बिहार के कृषि प्रबंधन एवं प्रसार प्रशिक्षण संस्थान (बामेती) भर्ती  में  ऑनलाइन अलग-अलग पदों के लिए कोई आवेदन शुल्क(No Fee) नहीं है।

उम्र सीमा:

  • प्रत्येक पद के लिए अधिकतम उम्र सीम निर्धारित की गई है। बिहार सरकार द्वारा अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ पिछड़ी जाति/ अत्यंत पिछड़ी जाति/ महिला वर्ग/ को नियमाअनुसार उम्र में छूट अनुमान्य होगी। यह छूट पिछड़ा वर्ग तथा अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष एवं महिला) के लिए 40 वर्ष / अनारक्षित वर्ग के लिए 40 वर्ष तथा अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ (पुरुष एवं महिला) के उम्मीदवार के लिए 42 वर्ष  अनुमान्य होगी।
शैक्षणिक योग्यता:
  • प्रखंड तकनिकी प्रबंधक :  कृषि/उद्यान /कृषि अभियंत्रण /वानिकी/पशु चिकित्सा /एवं पशु विज्ञान /मात्स्यकी /गव्य प्रौद्योगिकी विषय में स्नातक की डिग्री।
  •  सहयक तकनिकी प्रबंधक : कृषि/उद्यान /कृषि अभियंत्रण /वानिकी/पशु चिकित्सा /एवं पशु विज्ञान /मात्स्यकी /गव्य प्रौद्योगिकी विषय में स्नातक की डिग्री।
  • लेखपाल : बी. कॉम.
  • आशुलिपिक : स्नातक एवं आशुलिपिक का प्रमाणपत्र तथा कंप्यूटर में 6 माह का डिप्लमा
Bihar Krishi Vibhag Recruitment-2023 Important Links 
Apply For Online Click Here
Download Official Notification Click Here
Join Whatsapp Group Click Here
Official Website Click Here

 

 

Scroll to Top