Bihar Board Inter Scrutiny Online Form 2023: स्क्रूटिनी के लिए आवेदन करे

Bihar Board Inter Scrutiny Online Form 2023:Bihar School Examination Board(BSEB) की तरफ से इंटर का रिजल्ट कल यानि दिनांक 21-03-2023 को शाम को BSEB के ऑफिसियल वेबसाइट से जारी किया गया था। जिसमे 12वीं कक्षा के साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट जारी किया गया है। वे सभी छात्र जो अपने रिजल्ट से असंतुष्ट है या किसी विषय में मार्क्स कम आया है  वैसे छात्र अपने विषय को दुबारा जाँच करवा सकते है। 

इन्हे भी देखे –Click Here

वैसे छात्र जिनका 12वीं का रिजल्ट किसी विषय में कम आया है। या किसी विषय में फेल है वे सभी छात्र अपना कॉपी जाँच करवा सकते है। Bihar Board Inter Scurutiny का फॉर्म कैसे अप्लाई करे इसकी जानकरी आपको निचे दी गई है। जिसे पढ़कर आप खुद से फॉर्म अप्लाई कर सकते है।

Bihar Board Inter Scrutiny Online Form 2023 Overview:

Post Name Bihar Board Inter Scrutiny Online Form 2023
Bord Name Bihar School Examination Board, Patna
Post Date 22-03-2023
Session 2021-2023
Exam Date 01-02-2023  To  14-02-2023
Exam Mode Offline
Result Date 22-03-2023
Result Mode Online
Inter Scrutiny Apply Online Date 23-03-2023
Apply Mode Online
Official Website biharboardonline.bihar.gov.in
Inter(12th) Scrutiny Short Detail वे सभी छात्र जो अपने 12वीं के रिजल्ट से संतुष्ट नहीं उन लगता है की हमारा रिजल्ट किसी विषय में कम आया है वे स्क्रूटिनी का फॉर्म खुद से अप्लाई कर सकते है।

Bihar 12th Scrutiny Online Form 2023 

Bihar Board Inter Scrutiny Online Form 2023 का रिजल्ट को लेकर छात्रों को अपने रिजल्ट को लेकर संदेह होगा वैसे छात्र  स्क्रूटिनी के लिए आवेदन करने के बाद उनके  रिजल्ट में कुछ बदलाव हो सकता है। 

Important Date:

  • 12th Scrutiny Apply Date: 23-03-2023
  • 12th Scrutiny Apply Last Date: 29-03-2023
  • Apply Mode: Online

BSEB Inter Scrutiny Online Form 2023 Application Fee:

जो भी छात्र बिहार बोर्ड द्वारा जारी किया गए इंटर के रिजल्ट से संतुष्ट नहीं है। वे सभी छात्र स्क्रूटिनी के लिए आवेदन कर सकते है।  स्क्रूटिनी के लिए आवेदन करने के लिए छात्रों को शुल्क देना होगा। जो स्टूडेंट जितने विषय के लिए आवेदन करेंगे उस हिसाब से आपको प्रति विषय 120/- रुपया आवेदन शुल्क देना होगा।

  • Per Subject : 120/-
  • Payment Mode: Online
  • शुल्क भुगतान करने के लिए डेबिट,क्रेडिट और नेटबैंकिंग का उपयोग कर सकते है।

Required Document:

बिहार बोर्ड इंटर के रिजल्ट से असंतुष्ट छात्र ऑनलाइन के माध्यम से स्क्रूटिनी का फॉर्म भर सकते है। स्क्रूटिनी का फॉर्म भरने के लिए जरुरी दस्तावेज जो स्क्रूटिनी का फॉर्म भरते समय आपसे मांगे जायेगे।

  • 12th रजिस्ट्रेशन  कार्ड 
  • 12th एडमिट कार्ड 
  • मोबाइल 
  • ईमेल आईडी 
  • आधार कार्ड 

Bihar Board 12th Scrutiny Online Form 2023 Apply Process:

बिहार बोर्ड द्वारा रिजल्ट जारी कर दिया गया है। अगर रिजल्ट कम आया है। तो आप बिहार बोर्ड को चैलेंज कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया निचे दिया गया है जिन्हे आप फॉलो करके स्क्रूटिनी का फॉर्म अप्लाई कर सकते है।

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको बिहार बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट http://biharboardonline.bihar.gov.in/ पर जाये। 
  • अब Senior Secondary anual exam scrutiny Form 2023 पर क्लिक करे। .
  • अब  आप से जरुरी जानकारी मांगी जाएगी। फॉर्म को भरने के बाद सबमिट कर दे।
  • फॉर्म को सबमिट करने के बाद स्क्रूटिनी का फॉर्म दिखाई देगा।
  • इस स्क्रूटिनी फॉर्म में आप जिस विषय से संतुष्ट नहीं उस विषय पर क्लिक करना होगा आपको प्रत्येक विषय के लिए 120/- शुल्क देना होगा।
  • पेमेंट करने के बाद आपको एक रशीद प्राप्त होगा।
  • Bihar Board Inter Scrutiny Online Form 2023 Important Links 

    12th Scrutiny Apply for Online Click Here
    12th Result Download Click Here     
    Official website Click Here
    Join Whatsapp Group  Click Here

 

Scroll to Top