BCECE 2023 Appplication From | फार्मेसी, मेडिकल, कृषि स्ट्रीम

“BCECE 2023 Application Form: जो अभ्यार्थी 12 वीं की परीक्षा पास कर चुके है उनके लिए सुनहरा मौका है। क्यों की बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (BCECE) के तरफ से फार्मेसी, मेडिकल, कृषि स्ट्रीम, इंजिनीरिंग अदि कोर्स के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस परीक्षा में पास करने के बाद आप अलग-अलग कॉलेजो में दाखिला करा सकते है। इस फॉर्म को भरने को पूरी प्रक्रिया, शैक्षिणिक योग्यता, आयु, शुल्क आदि जानकरी निचे बताई गई है। जिसे पढ़कर आप आसानी से फॉर्म को भर सकते है। 

इन्हे भी देखे –Click Here

जो अभ्यार्थी 12 वीं  की परीक्षा पास कर चुके है। इस फॉर्म को भर सकते है। इस परीक्षा को पास करने के बाद Agriculture से स्नातक, नर्सिंग आदि कोर्स कर सकते है। इस फॉर्म को अभ्यार्थी 7 मई 2023 से 2 जून 2023 तक इस फॉर्म को अप्लाई कर सकते है।

BCECE 2023 Application Form Overview

Post Name BCECE 2023 Appplication From  फार्मेसी, मेडिकल, कृषि स्ट्रीम
Name of The Board Bihar Combined Entrance Competitive Examination Board
Name of The Examination BCECE 2023
Apply Date 01.05.2023
Apply Mode Online
Official Website https://bceceboard.bihar.gov.in/

BCECE 2023 Application Form Important Dates

  • Apply For Online Date:- 07.05.2023
  • Apply form Last Date:- 02.06.2023
  • Last Date Of Payment:- 03.06.2023
  • Online Editing Of Application Form:- 04.6.2023 To 05.06.2023
  • Apply Mode:-Online

Educational Qulification

इस फॉर्म को अप्लाई करने के लिए कुछ शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए हो की इस प्रकार है। –

Pharmacy Stream (BCECE B-Pharma Application Form)

  • इस परीक्षा फॉर्म को भरने के लिए अभ्यार्थी 12 कक्षा  कोई एक विषय गणित या जीवविज्ञान से पास होना अनिवार्य है।

Medical Stream (BCECE  B.Sc Nursingh Application Form)

  • इस फॉर्म को अप्लाई करने के लिए अभ्यार्थी को 12 कक्षा में किसी एक विषय अंग्रेजी, भौतिकी, रसायन, जीवविज्ञान से पास होना अनिवार्य है।

Agriculture Stream (BCECE  Agriculture Application Form)

  • इस परीक्षा फॉर्म को भरने के अभ्यार्थी को Agriculture से इंटर की परीक्षा पास होना अनिवार्य है।

Engineering And Technology (BCECE 2023 B-Tech Application Form)

  • इस फॉर्म को अप्लाई करने के लिए 12वीं  कक्षा में 40% अंक होना अनिवार्य है।

BCECE 2023 Application Form Required Documents?

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (BCECE) 2023 का फॉर्म भरते समय अभ्यार्थी के पास पास ये दस्तावेज होना अनिवार्य है। 

  • 10 वीं की मार्कशीट
  • 12 वीं की मार्कशीट
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • हस्ताक्षर (हिंदी और अंग्रेजी)
  • आधार कार्ड
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल

How To Apply BCECE 2023 Application Form ?

इस परीक्षा फॉर्म को अप्लाई करने के अभ्यार्थी को बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (BCECE) 2023 के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक निचे दिया गया है। 

  • BCECE के होम पेज पर आपको New Registration का ऑप्शन दिखाई देगा। 
  • New Registration के ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपना रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर ले।
  • अब आपको ईमेल पर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • अभ्यार्थी अपना लॉगिन आईडी और पासवर्ड डालकर sign in के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आएगा जिसको ध्यान पूर्वक पढ़कर भर ले।
  • इसके बाद आवेदक अपना फोटो और हस्ताक्षर को अपलोड करे।
  • आगे आपसे आपकी शैक्षिणक योग्यता भरने का ऑप्शन आएगा।
  • अब आपको  फी भुगतान करने का विकल्प दिखाई देगा।
  • फी भुगतान करने के बाद आपको एप्लीकेशन को प्रिंट का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • Important Links

    Apply Links Registration  |  Sign In
    Official Notification Click Here
    Home Page Click Here
    Official Website Click Here
    BCECE 2023 Application Form Click Here
Scroll to Top