Bihar Board Inter Compartmental Form Apply 2023 कॉम्पार्टमेन्टल परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन शुरू

Bihar Board Inter Compartmental Form Apply 2023:बिहार बोर्ड कम्पार्टमेन्टल फॉर्म उन सभी छात्रों के लिए है जो 12वीं की परीक्षा में एक या दो विषय में असफल रहे है। कम्पार्टमेन्टल की परीक्षा बिहार बोर्ड के द्वारा आयोजित किया जायेगा उन सभी छात्रों के लिए  जो इंटर की परीक्षा में असफल रहे उनको परीक्षा में पास होने या मार्कशीट प्राप्त करने का एक और मौका देती है कम्पार्टमेन्टल की परीक्षा फॉर्म बिहार बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध है। वे सभी इक्षुक अभ्यर्थी अंतिम तिथि से पहले फॉर्म को सबमिट कर दे।

Bihar Board Inter Compartmental Form Apply 2023 Short Detail

Post Name बिहार कॉम्पार्टमेन्टल परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन शुरू
Board Name Bihar School Examination Board Patna
Post Date  24-03-2023
Exam year  2023
12th Result Date  21-03-2023
12th Result Mode  Online
Compartmental Apply Start Date  23-03-2023
Apply Mode  Online 
Official Website http://biharboardonline.bihar.gov.in/
Post Short Inforation बिहार बोर्ड द्वारा जारी किये गए इंटर की रिजल्ट में बहुत से छात्र पास हुए और कुछ छात्र असफल रहे है। असफल रहे छात्रों को पास होने के लिए कम्पार्टमेन्टल की परीक्षा का आयोजन किया जाता है। जो छात्र जिस विषय में असफल रहे वह उस विषय का परीक्षा में शामिल होकर पास हो सकते है।

Bihar Board Inter Compartmental Form Apply 2023 आवेदन प्रक्रिया

बिहार बार्ड इंटर कम्पार्टमेन्टल सह-विशेष परीक्षा 2023 के लिए आवेदन पत्र की जानकारी  इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध है।  जिसे स्कूल द्वारा डाउनलोड करने के लिए निर्धारित समय में छात्रों को उपलब्ध कराया जायेगा छात्रों को इस पत्र को ध्यान पूर्वक पढ़कर सही से भरकर पैसे के साथ अपने स्कूल में जमा करना होगा।

Importantes Date:

  • Apply Date:- 23-03-202
  • last Date:- 27-03-2023

Bihar Board Inter Compartmental Form 2023 Application Fee:-

मद  प्रति परीक्षार्थी शुल्क 
आवेदन-पत्र शुल्क Rs 150
परीक्षा शुल्क Rs 260 
लोकल लेवी Rs 480 
अंक-पत्र शुल्क Rs 170 
औपबंधिक प्रमाण-पत्र शुल्क Rs170
माइग्रेशन प्रमाण-पत्र शुल्क Rs 170

Bihar Board 12th Compartmental Form 2023 विभिन्न कोटि के लिए परीक्षा शुल्क

मद एवं कोटि   प्रति परीक्षार्थी शुल्क 
नियमित /स्वंतत्र, पूर्वर्ती परीक्षार्थी (जो प्रथम बार आवेदन भरेंगे ) Rs 1430/-
समुन्नत एवं क्यालिफ़ाइंग के लिए Rs 1830/-
व्यसायिक पाठ्क्रम के नियमित कोटि के लिए परीक्षार्थी के लिए Rs 2170/-
व्यसायिक पाठ्क्रम के समुन्नत कोटि के परीक्षार्थी के लिए Rs 1490/-
व्यसायिक पाठ्क्रम के पूर्वर्ती अनुत्तीर्ण परीक्षार्थी के लिए Rs 1490/-
इंटर वार्षिक परीक्षा (कम्पार्टमेंटल परीक्षा) 2023 में शामिल होने के लिए Rs 960/-

Bihar Board 12th Compartmental Form 2023 Apply Process:

जो भी छात्र जो अपनी 12वीं के परिणाम से असंतुष्ट है वे सभी छात्र कंपार्टमेंटल परीक्षा के माध्यम से परीक्षा दे कर  पास हो सकते है। परीक्षा फॉर्म कैसे भरे इसकी जानकारी निचे स्टेप बाय स्टेप दी गयी है जिन्हे पढ़कर आप परीक्षा फॉर्म अप्लाई कर सकते है।

  • Bihar Board Inter Compartmental Form 2023 फॉर्म को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको बिहार बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट  जाना होगा।
  • अब आपको intermediate compartmental cum-special Examination 2023 पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको फॉर्म ध्यान से पढ़कर, फॉर्म को भर ले।
  • फॉर्म को भरने के बाद आपको पेमेंट करना होगा।
  • पेमेंट आप ऑनलाइन के माध्यम से जमा कर सकते है।
  • पेमेंट जमा करने के बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना होगा।

Bihar Board Inter Compartmental Form 2023Important Links

Download Notification Click Here
Compartmental Form Science    Commerce     Arts
Offical Website Click Here
Bihar Scrutiny Online 2023 Click Here
Join Whatsapp Group Click Here
Scroll to Top