Bihar Graduation Admission 2023 apply For Online BA, B.Sc & B.Com 2023-2027

 Bihar Graduation Admission 2023: अगर आप बिहार के निवासी है। और अपने इस वर्ष  12th की परीक्षा पास कर ली है और अपना नामांकन विश्विद्यालय में करना चाहते है। उन सभी छात्रों को कॉलेज में नामांकन के  लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। जिसमे आपके द्वारा दिए गए कॉलेजो में किसी एक में प्रवेश लेना होगा। 

जो छात्र किसी भी विश्वविद्यालय में B.A, B.Sc & B.Com कोर्स के लिए दाखिला लेना चाहते है तो हम इस आर्टिकल में बातएंगे की आपका नामांकन फॉर्म कब से भरा जायेगा और कौन से दस्तवेज लगेंगे। फॉर्म को ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक निचे बॉक्स में दिया गया है। जिसपर क्लिक करके डायरेक्ट वेबसाइट पर जा सकते है।

Bihar Board 11th admission 2023:- Click Here

Bihar Graduation Admission 2023

Name of  the Article Bihar Graduation Admission 2023 apply For Online BA, B.Sc & B.Com 2023-2027
Type Admission 2023-2027
State  Bihar 
Session  2023-2027
Course Name B.A, B.Sc & B.Com
Apply Mode  Online
Online Application Start Date 20.05.2023

Bihar B.A/B.Com/B.Sc Part -1 नामांकन प्रक्रिया

4 वर्षीय स्नातक की परीक्षा के लिए नामांकन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। जो छात्र अपना नामांकन विश्विद्यालय में लेना चाहते है। वे सभी पहले की तरह ऑनलइन आवेदन करे उसके बाद दिया गए कॉलेज में अपना नामांकन कराये।

Bihar B.A/B.Com/B.Sc Part -1 Important Dates

  • Online Application Start Date:- 20.05.2023
  • Application Last Date:- 05.06.2023
  • Apply Mode:- Online 

Bihar Graduation Admission 2023 Semester Wise Application Fees ?

जो छात्र स्नातक में प्रवेश लेते है तो उनको 8 समेस्टर के लिए 16,290 देना होगा जो की एक समान शुल्क है। अलग-अलग सेमेस्टर के विविरण कुछ इस प्रकार है-

सेमेस्टर  कुल फ़ीस  परीक्षा फ़ीस 
01 2255 रुपये  600 रुपये 
02 2005 रुपये  600 रुपये 
03 2005 रुपये  600 रुपये 
04 2005 रुपये  600 रुपये 
05 2005 रुपये  600 रुपये 
06 2005 रुपये  600 रुपये 
07 2005 रुपये  600 रुपये 
08 2005 रुपये  600 रुपये 

Required Document For Bihar Graduation Admission 2023?

जो छात्र स्नातक की पढाई करने के लिए विश्विद्यालय में भाग लेना चाहते है। उन सभी विद्यार्थियों के पास कुछ जरुरी दस्तवेज होना अनिवार्य है जो की इस प्रकार है।

  • 10 कक्षा का अंकप्रणाम पत्र
  • 12 कक्षा का अंकप्रणाम पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर (चालू होना चाहिए)
  • ईमेल आईडी
  • एक पासपोर्ट साइज फोटो
  • हस्ताक्षर

How To Apply Bihar Graduation Admission 2023?

अगर आप ग्रेजुएशन में दाखिला लेना चाहते है तो सबसे पहले विश्विद्यालय के लिए ऑनलाइन करना होगा। आवेदन करने पूरी जानकारी निचे स्टेप बॉय स्टेप बताई गई है।

  • सबसे पहले आपको यूनिवर्सिटी के होम पेज पर जाना होगा।
  • होम पेज पर Graduation Admission 2023-2027 के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आएगा जिसमे आप अपना सही जानकारी भरे।
  • पंजीकरण पूरा होने के बाद एक यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • अब आपको पोर्टल पर अपना यूजर आईडी और पॉसवर्ड डालकर लॉगिन होना होगा।
  • आपके सामने एक आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा जिसमे सही जानकारी भरे।
  • इसके बाद आपसे डॉक्यूमेंट अपलोड करने का ऑप्शन मिलेगा।
  • अब आप अपना आवेदन शुल्क जमा करे।
  • फी जमा करने के बाद आवेदन का राशिद प्राप्त होगा। जिसे प्रिंट करके अपने पास सुरक्षित रख ले।

Important  Links

Apply Online Click Here

Login Page

University Notification Click Here
Official Website Click Here 
VKSU Admission Portal Click Here
Home Page Click Here
Join Group Whatsapp Group

Telegram Group

Bihar Board 11th admission 2023 इस दिन से शुरू होगा इंटर में नामांकन के लिए ऑनलाइन।

Scroll to Top