Bihar Graduation Scholarship 2022 Online Form स्नातक पास छात्राओं मिलेंगी छात्रवृति।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना: बालिका प्रोत्साहन योजना

वैसे छात्राए जिन्होंने बिहार के किसी भी विश्वविद्यालय से स्नातक (Gradution) की परीक्षा पास की हैं। वैसे छात्राओ को मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत बिहार सरकार 50000 रुपया देती है। ऐसी छात्रए जिन्होंने स्नातक परीक्षा 2021 में पास की है। वह छात्रा मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का फॉर्म अप्लाई कर सकती है। फॉर्म को अप्लाई करने के लिए E-Kalyan के वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने के बाद इसकी फिजिकल कॉपी कॉलेज में जमा करने की जरुरत नहीं है। ऑनलाइन आवेदन करने के के बाद विश्वविद्यालय द्वारा सत्यापन किया जायेगा अगर आपके द्वारा दिए गए जानकारी सही होगी तो मुख्यमंत्री कन्याउत्थान योजना के तहत आपके द्वारे दिए गए बैंक खाते में पैसा डाल दिया जायेगा।

  • मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको रेजिस्ट्रेशन करना होगा। रेजिस्ट्रेशन करे के बाद आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर user id और password आएगा
  • user id और password मिलने के बाद आपको finalize करना होगा। तभी आपको पैसा मिलेग।

Online आवेदन की तिथि :- 28/01/2023

Online आवेदन की अंतिम तिथि :- 15/03/2023

कौन apply कर सकता है :-

  • वैसे लड़किया जो बिहार के किसी भी विश्वविद्यालय से स्नातक पास होना चाहिए।
  • 1st 2nd 3rd division से पास होना चाहिए।
  • इसकी कोई उम्र सिमा नहीं राखी गई है।

ऑनलाइन करने के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट:-

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • स्नातक पास (part -3) का मार्कशीट
  • मोबाइल नंबर
  • email id
Registration Click Here
Check Status Click Here
Get ID/Password Click Here
Finalize Application Click Here
Login Click Here
college List Click Here
Whatsapp Group Click Here
   
Scroll to Top