Bihar Polytechnic Admission 2023(DCECE) | बिहार पॉलिटेक्निक एडमिशन फॉर्म अप्लाई

Bihar Polytechnic Admission 2023(DCECE): बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा (BCECEB) बिहार पॉलिटेक्निक परीक्षा कोर्स में दाखिला लेना चाहते है। वह 22 अप्रैल से ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है। इस परीक्षा का आयोजन हर साल की जाती है। जो विभिन्न डिप्लोमा पाठ्यक्रमो में इक्षुक उम्मीदवारो भाग लेते है।

 बिहार पॉलिटेक्निक की परीक्षा बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद् (BCECEB) के द्वारा लिया जाता है।  और इसमें तीन साल का डिप्लोमा कोर्स का सर्टिफिकेट दिया जाता है। इस कोर्स को  10वीं  के बाद कर सकते है। फॉर्म को भरने की पूरी प्रक्रिया निचे बताई गई है।

Bihar Polytechnic Admission 2023 Overview 

Article Name Bihar Polytechnic Admission 2023(DCECE) | बिहार पॉलिटेक्निक एडमिशन फॉर्म अप्लाई
Name Of Board Bihar Combined Entrance Competitive Examination Board (BCECEB)
Type of Article Admission
Application Start Date 22 April 2023
Apply mode Online
Official Website Click Here

Bihar Polytechnic Admission 2023

बिहार पॉलिटेक्निक एडमिशन के बारे में जो अभ्यार्थी जानकारी लेना चाहते है। वह इस आर्टिकल को अंत तक पढ़कर एडमिशन फॉर्म को अप्लाई कर सकते है। आर्टिकल के अंत में  आपको इम्पोर्टेन्ट लिंक भी दिए गए जिस पर क्लिक करके आप डायरेक्ट ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है।

इन्हे भी देखे –Click Here

Bihar Polytechnic Admission 2023 Important Date

बिहार पॉलिटेक्निक की परीक्षा का फॉर्म भरना शुरू हो गया है। इक्षुक अभ्यार्थी  अंतिम तिथि से पहले अपना फॉर्म को फाइनल सबमिट करे

  • Online Registration Date:- 22.04.2023
  • Registration Close Date:- 16.05.2023
  • Payment Date:- 17.05.2023
  • Payment Mode:- Online
  • Application Forma Editing Date:- 18.05.2023 To 20.05.2023

Education Qulification

Polytechnic Engineer (Pe)

  • Mimimum 10th Pass

Part Time Polytechnic Engineer (PTPE)

  • 10th Pass with 2 year ITI Course

Para Medical (PM)

  • Diploma In Pharmacy: 12th Pass with Physic, Chemistry and English Subject In Additional To that have Math and Biology.
  • GNM: 12th Passed with minimum 40% marks with science (physic,chemistry and biolaby) and English subject
  • ANM: 12th Pass with minimun 40% marks with having English subject

Para Medical Dental(PMD)

  • 10th Passed. with science & english Subject

Bihar Polytechnic Admission 2023: Application Fee

बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के लिए शुल्क भुगतान करना होगा। जिन्हे आप ऑनलाइन के माध्यम से जमा कर सकते है। छात्रों को अलग-अलग श्रेणियों के लिए पैसा देना होगा। जिसकी पूरी जानकारी निचे दी गई है

Number Of Programme  General/OBC SC/ST 
1 रू 750  रू480
2 रू 850 रू 530
3 रू 950 रू 630
4 रू 1150 रू 750

Bihar Polytechnic Admission 2023 Required Document

बिहार पॉलिटेक्निक में दाखिला के लिए महत्वपूर्ण दस्तवेज अपके पास होना अनिर्वाय है।

  • अभ्यार्थी के पास 10 वीं का मार्कशीट होना चाहिए।
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • फोटो
  • सिग्नेचर

How To Apply Online Bihar Polytechnic Admission Form 2023

  • सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट https://bceceboard.bihar.gov.in/ जाये।
  • New Registrtion के ऑप्शन पर क्लिक करे मोबाइल नंबर  और ईमेल आईडी के द्वारा पंजीकरण कर ले।
  • पंजीकरण सफल होने के बाद आपको नया यूजर आईडी और पासवर्ड आपके द्वारा दिए गए ईमेल और मोबाइल पर प्राप्त होगा।
  • लॉगिन पेज पर यूजर आईडी और पॉसवर्ड डालकर लॉगिन कर ले।
  • अभ्यार्थी अपना नाम शैक्षणिक योग्यता, आधार  तथा मोबाइल नंबर आदि जैसे विवरण भरे।
  • इसके बाद अपना फोटो और सिग्नेचर को स्कैन करके अपलोड करे।
  • इसके बाद आवेदन शुल्क जमा करे।
  • सफलता पूर्वक आवेदन शुल्क जमा करने के बाद Hard copy(Part A  और B) को प्रिंट करके रख ले।

Important Links

Apply Online Registration  |  Login
Official Website Click Here
Download Official Notice Click Here
Join Whatsapp Group Click Here
Scroll to Top