Railway RRB Group D Fee Refund 2023 | फी रिफंड की प्रक्रिया शुरू जल्दी करे आवेदन

Railway RRB Group D Fee Refund 2023 रेलवे की तरफ से ग्रुप डी की पदों की बहाली लिया गया था जिसमे लाखो अभ्यर्थी ने ऑनलाइन आवेदन किया था। जो अभ्यर्थी आवेदन किये थे उनको RRB के तरफ से ग्रुप डी के पद के लिए Rs 500  आवेदन शुल्क लिया गया था। जिसमे 400 रुपया  रिफंडेबल शुल्क था। जबकि 100 रुपया आवेदन शुल्क था। 

वैसे अभ्यर्थी जो रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा का आवेदन किये थे और वे परीक्षा में शामिल हुए थे। रेलवे की तरफ से उन सभी अभ्यर्थियों का शुल्क लौटाया जा रहा है। ऐसे अभ्यर्थी जो अपना फी रिफंड कराना चाहते है।  वे अपना बैंक का विवरण अपलोड करे।

Railway RRB Group D Fee Refund 2023 एक नजर 

Post Name  Railway RRB Group D Fee Refund 2023
Post Date  15-04-2023
Post Type Fee Refund
Total Post 103739
Exam Date 17-08-2022 से 11-10-2022
Official Website https://rrbbhopal.gov.in/

Railway Groud D Fee Refund 2023 Important Date

  • Fee Refund Online Start Date- 14/04/2023
  • Fee Refund Last Date- 30/04/2023

Railway Groud D Fee Refund 2023 Process:-

अगर आप भी रेलवे ग्रुप की परीक्षा का फॉर्म भरे थे और अपना पैसा रिफंड कराना चाहते है तो आपको ऑनलाइन के माध्यम से अपने बैंक अकाउंट के विवरण को अपडेट करना करना होगा जिसकी पूरी जानकारी निचे दी गई है जिसे पढ़कर आप आसानी से अपना फी रिफंड का फॉर्म भर सकते है।

  • बैंक आकउंट का विवरण अपलोड करने के लिए आपको रेलवे के ऑफिसियल वेबसाइट https://rrbbhopal.gov.in/ पर जाना होगा। या निचे दिए गए लिंक से आप डायरेक्ट वेबसाइट पर जा सकते है।
  • अब आपके सामने Updation of Bank Account Detail का ऑप्शन दिखाई देगा। जिसपर क्लिक करे। 
  • अब आपके सामने Registration no. और जन्मतिथि भरने का ऑप्शन आएगा। सही विवरण भरकर सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • अब आपका विवरण खुलकर आएगा। जिसमे आप अपना बैंक आकउंट नंबर, बैंक नाम और आईएफएससी कोड भरकर सबमिट कर दे।
  • उसके बाद एक स्लिप दिखाई देगा। जिसे प्रिंट निकल ले save कर ले।

Important Links

Update Bank Account Detail Click Here
Official Website Click Here
Official Notice Click Here
JOin Whatsapp Group Click Here
Scroll to Top